डेंगू बुखार के लक्षण,
- पेशाब कम आना
- मुंह या होंठ सूखना
- सुस्ती या भ्रम
- उलटी या मतली
- त्वचा पे लाल धब्बा
- बहुत लोगो को तो इसकी जानकारी हफ्ते भर बाद पता चलती है
डेंगू के लिए कोई विशेष उपचार नहीं है। इसका ध्यान दर्द के लक्षणों के उपचार पर है। डेंगू बुखार के अधिकांश मामलों का इलाज घर पर ही दर्द निवारक दवा से किया जा सकता है। दर्द को नियंत्रित करने के लिए अक्सर एसिटामिनोफेन (पैरासिटामोल) का उपयोग किया जाता है।
डेंगू में सबसे ज्यादा जरुरी खान पान है जिसे करके आप अपना प्लेटेस्ट आसानी से बढ़ा सकते है
फल ज्यादा से ज्यादा खाए जैसे पपीता, संतरा, अनानास , अनार
बकरी का दूध डेंगू के इलाज के लिए राम बाण का काम करता है यदि आपको बकरी का दूध मिल जाये तो आप बहुत जल्द रिकवर हो जायेंगे
पपीते के पत्ते को पीस कर कर उसका जूस बनाकर पीने से भी आप डेंगू से छुटकारा आराम से पा सकते है
ऐसे ही घरेलू उपचार की और जानकारी पाने क लिए आप हमें फॉलो करे और लिखे और कमेंट करना ना भूले ताकि हम आपके सेहत को ध्यान में रखते हुए और भी अच्छे सेहत मंद जानकारी आपकों प्रदान करें